अरमान मलिक की वाइफ पायल मलिक ने हाल ही में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है

अब मलिक फैमिली के फैंस ये जानने को बेताब हैं कि पायल को बेबी गर्ल हुई है या बेबी बॉय

मलिक फैमिली ने अभी अपने किसी व्लॉग में इसके बारे में रिवील नहीं किया है

लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट ये है कि पायल मलिक ने एक बेबी गर्ल और एक बेबी बॉय को जन्म दिया है

जी हां ये खबर बिल्कुल पक्की है कि पायल अब दो बेटों और एक बेटी की मां बन चुकी हैं

इस बारे में मलिक फैमिली के ही एक सदस्य ने व्लॉग के जरिए बताया है

उस व्लॉग में कृतिका और अरमान के संग उनकी फैमिली के और सदस्य दिख रहे थे जो पायल के मां बनने पर खुशी से झूम रहे थे



कृतिका ने खुद पायल के एक बच्चे के जन्म के बाद बताया कि बेबी गर्ल हुई है

मलिक फैमिली को बेबी गर्ल का बेसब्री से इंतजार था और भगवान ने उनकी ये इच्छा पूरी कर दी

मालूम हो पायल आईवीए के जरिए प्रेग्नेंट हुी थीं