उर्फी जावेद को इंस्टाग्राम पर फॉलो करने वाली करोल जी कौन हैं?, स्लाइड्स के जरिए जानें

करोल जी कोलंबियन सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं

करोल जी का पूरा नाम कैरोलिना गिराल्डो नवारो है

करोल जी का जन्म 1991 में 14 फरवरी को हुआ था

करोल जी को मुख्य रूप से रेगेटन और लैटिन ट्रैप कलाकार के रूप में जाना जाता है

लेकिन करोल जी ने रेगे और सेर्टनेजो समेत कई शैलियों के संग एक्सपेरिमेंट किया है

2018 में करोल जी ने बेस्ट न्यू आर्टिस्ट लैटिन ग्रैमी अवार्ड जीता था

करोल जी को लैटिन म्यूजिक अवार्ड और लो नुस्ट्रो अवॉर्ड के लिए भी नोमिनेटेड किया जा चुका है

करोल जी ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी

सबसे पहले उन्हें द एक्स फैक्टर के कोलम्बियाई स्पिनऑफ में देखा गया था