नमन अरोड़ा की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है, लेकिन वो कितने पढ़े-लिखे हैं स्लाइड्स के जरिए जानें

नमन अरोड़ा का जन्म 1995 में 25 दिसंबर को हुआ था

नमन का जन्म और पालन-पोषण हरियाणा के अंबाला में हुआ था

नमन ने अपनी स्कूली पढ़ाई अंबाला से की

उसके बाद नमन ने PEC University Of Technology में एडमिशन लिया

नमन ने इस यूनिवर्सिटी से Civil Engineering की डिग्री हासिल की

नमन ने करियर की शुरुआत अपने कॉलेज के थिएटर ग्रुप नाट्यमंच से की

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद नमन ने एक स्टार्टअप कंपनी ज्वॉइन कर ली थी

हालांकि कुछ साल काम करने के बाद नमन ने जॉब छोड़ दी

उसके बाद नमन एक्टिंग में अपना करियर बनाने मुंबई आ गए