एक्ट्रेस आशना किशोर जो इन दिनों घर-घर में छाई हुई हैं
शो हप्पू की उलटन पलटन में कटरीना का किरदार निभाते नजर आ रही हैं
एक्ट्रेस का फनी अंग्रेजी बोलना काफी पॉपुलर है
आशना किशोर का जन्म 4 June 1998 को न्यू दिल्ली में हुआ था
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल से किया है
Mumbai University से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की
हायर एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने Graduation किया है
आशना किशोर ने अपने करियर की शुरुआत TV show Meri Durga से की
इसके अलावा उन्होंने कई हीट सीरियल में काम किया है
लेकिन एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी TV show हप्पू की उलटन पलटन से मिली