सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी करने जा रहे हैं



कपल ने वेडिंग के लिए जैसलमेर का लग्जरी सूर्यगढ़ पैलेस चुना है



सूर्यगढ़ पैलेस अपने भव्य और रॉयल अंदाज के लिए फेमस है



कियारा और सिड यहां शाही ठाट-बाट से शादी करने वाले हैं



ये पैलेस राजस्थान के जैसलमेर में एक पहाड़ी चोटी पर बसा है



कियारा और सिड को इसे बुक करने में मोटी रकम चुकानी पड़ी होगी



यहां 1 कमरे का किराया वन नाइट के लिए 20,000 से शुरू होता है



और तकरीबन 1 लाख 10 हज़ार या इससे ऊपर हो सकता है



सूर्यगढ़ पैलेस में 90 लाख प्रति दिन के हिसाब से शादी की बुकिंग होती हैं



इसलिए वेडिंग के लिए राजस्थान बॉलीवुड सेलेब्स की पहली पसंद बना हुआ है