बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को पति-पत्नी बन जाएंगे.



हालांकि अभी तक कपल ने कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है.



कियारा और सिद्धार्थ का रोमांस किसी से छिपा नहीं है



सिड और कियारा की लव स्टोरी फिल्म 'शेरशाह' से शुरू हुई थी



सोशल मीडिया पर दोनों रोमांटिक फोटोज शेयर करते नजर आते हैं



इंस्टाग्राम पर सिड और कियारा के रोमांटिक वीडियो खूब वायरल हुए हैं



'शेरशाह कपल' प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं



फोटोज में सिड-कियारा को कपल गोल सेट करते देखा गया है



पब्लिक में भी दोनों को साथ स्पॉट किया गया



फैंस भी दुल्हन के अवतार में कियारा को देखने बेताब हैं



फैंस को भी बॉलीवुड के इस क्यूट कपल की वेडिंग का इंतजार है