वेडिंग की खबरों के बीच कियारा आडवाणी का ये ब्राइडल लुक वायरल है



एक्ट्रेस जल्द ही सिद्धार्थ के साथ सात फेरे लेंगी



फैंस कियारा को दुल्हन अवतार में देखने के लिए बेताब हैं



खबर है कि कियारा अपनी शादी में सब्यसाची लहंगा नहीं पहनेंगी



बाकी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह कियारा सब्यासाची ब्राइड नहीं बनना चाहती हैं



कियारा ने अपने वेडिंग आउटफिट के लिए मनीष मल्होत्रा को चुना



कियारा कई बार मनीष मल्होत्रा के लहंगे फ्लॉन्ट करती दिखीं हैं



अपनी शादी में भी कियारा स्टाइल का तड़का लगाने वाली हैं



एक्ट्रेस साड़ी से लेकर लहंगा हर तरह के डिजाइनर लुक्स कैरी करेंगी



फैंस कियारा के ट्रेडिशनल लुक्स पर पहले ही फिदा हैं



कियारा इंडियन लुक में भी ग्लैमरस दिखने में माहिर हैं