खतरों के खिलाडी सीजन 13 के ग्रैंड फिनाले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

लास्ट एपिसोड में ऐश्वर्या शर्मा ने टिकट टू फिनाले का टास्क जीत लिया था

जिससे वे डायरेक्ट फिनाले में चली गयी थी

उनके साथ डीनो जेम्स और अर्जित तनेजा का नाम भी फाइनलिस्ट्स में आया था

लेकिन अब फाइनल से पहले ही शो के विनर का नाम सामने आ रहा है

सियासत डॉट कॉम की रिपोर्ट में विनर के साथ साथ रनर अप का भी नाम सामने आया है

खतरों के खिलाडी सीजन 13 की ट्रॉफी डीनो जेम्स ने अपने नाम कर ली है

उसी के साथ साथ ऐश्वर्या शर्मा पहली रनर हो सकती हैं

और अर्जित तनेजा दूसरे रनर अप हो सकते हैं

इन खबरो की पुष्टि तो अब 7 और 8 अक्टूबर को फिनाले के एपिसोड में ही होगी