शोएब इब्राहिम इन दिनों फादरहुड को एंजॉय कर रहे हैं

आखिरी बार शोएब को अजूनी शो में देखा गया था

इन दिनों शोएब अपने व्लॉग के जरिए फैंस को एंटरटेन करते हैं

अब शोएब को लेकर लेटेस्ट खबर सामने आई है

रिपोर्ट कि मानें तो शोएब झलक दिखला जा 11 में नजर आने वाले हैं

लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने कहा कि उन्हें एक शो ऑफर हुआ है

शोएब ने कहा कि उस शो की डिटेल्स वो जल्द ही बताएंगे

लेकिन शोएब की बहन सबा के एक पोस्ट से खुलासा हो गया कि उन्हें कौन सा शो ऑफर हुआ है

सबा ने अपने पोस्ट में कंफर्म कर दिया कि शोएब झलक दिखला जा 11 में जा रहे हैं

2017 में शोएब की वाइफ दीपिका भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं