धान या उससे बना चावल भारतीय सांस्कृतिक-धार्मिक जीवन का हिस्सा रहा है

मई महीने से ही देशभर के किसान धान की खेती शुरू करने लगते हैं

किसान को सिंचाई का साधन व खेती के तरीके को देखना चाहिए

धान की खेती धान की बुवाई या विधि रोपाई के जरिए होती है

किसान जितनी जल्दी रोपाई शुरू करेंगे उतनी जल्दी फसल तैयार होगी

खेती करने से पहले बीज शोधन जरूर करना चाहिए

किसानों को अपने क्षेत्र के हिसाब से ही धान की प्रजाति चुननी चाहिए

कीटों के खतरे से बचने के लिए क्लोरो साइपर या इमिडाक्लोप्रिड का छिड़काव करें

क्यारियां बनाने से पैदावार बढ़ाने में मदद मिल सकती है

इससे 30 की जगह 20 दिन की पनीरी लगाने से फसल तैयार हो जाती है.