सर्द हवाएं और धीरे-धीरे ठंडी का बढ़ना शुरू हो चुका है

ऐसे में सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी बीमारियां होने लगती है

जानते है कुछ ऐसे पौधे जो बीमारियों को जड़ से खत्म कर सकते हैं

सुनसुनिया एक औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है

आयुर्वेद में इसको स्वास्तिक, सुनिष्णक और श्रीवारक के नाम से जानते हैं

आक को कुछ लोग जहरीला पौधा कहते हैं

अस्थमा, खुजली, डायबिटीज, कुष्ठ रोग जेसी बीमारियों को खत्म करते है

मोड्डू सोप्पू एक छोटा-सा झाड़ीदार पौधा है

यह कैंसर के उपचार में उपयोग होने वाला पौधा है

इसके अलावा नीम, तुलसी, ऐलोवेरा भी बीमारियों को खत्म करने में मददगार है.