रुई की खेती करने से किसान अच्छा मुनाफा पा सकते हैं

रुई की खेती करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

इस खेती के लिए जमीन को समतल करना जरूरी है

साथ में भूमि में पर्याप्त मात्रा में जैविक खाद डालनी चाहिए

रुई की फसल खरपतवार से पीड़ित हो सकती है

ऐसे में खरपतवारों को दूर करने के लिए खरपतवार नाशक छिड़काव जरूर करें

रुई की फसल को कई रोग और कीट लग सकते हैं

फसल को इससे बचाने के लिए समय-समय पर फसल की जांच करें

रुई की फसल  120 से 130 दिनों में पक जाती है

फसल पकने के बाद रुई को धूप में जरूर सूखाएं.