विक्की कौशल और केटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले कपल्स में से एक हैं

उनकी शादी भी काफी ज्यादा चर्चा में रही थी

ऐसे में विक्की कौशल ने अब उनकी शादी को लेकर एक मजेदार किस्सा सुनाया है

दरअसल विक्की अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पहुंचे थे

शो पर एक्टर ने बताया की कैसे कैटरीना ने उन्हें फ्री में जूता चुराई रस्म से बचा लिया था

दरअसल कैटरीना को सनलाइट में फोटोशूट करवाना था और सूरज डूब रहा था

विक्की कौशल ने कहा कि कैटरीना की बहनें मंडप से उनके जूते चुरा ले गई थी

ऐसे में विक्की के पास पहनने को जूते नहीं थे जिससे फोटो शूट में देरी हो रही थी

एक्टर ने आगे बताया की कैटरीना ने उनकी बहनों को डांट लगा कर जूते वापस करने को कहा

विक्की कौशल ने कहा कि कैटरीना की वजह से उन्हें अपने जूते बिना कोई गिफ्ट दिए वापस मिल गए

आपको बताते चलें कि कैटरीना और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में 7 फेरे लिए थे