किंग खान के साथ सबसे ज्यादा किस एक्ट्रेस ने की है स्क्रीन शेयर

कई फैंस शाहरुख-काजोल की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं

लेकिन इस ऑनस्क्रीन कपल ने सबसे ज्यादा फिल्में साथ में नहीं की हैं

वहीं खान-दीपिका पर भी लोगों का प्यार बरसता है

पर सबसे ज्यादा फिल्में साथ करने का रिकॉर्ड एक्ट्रेस जूही चावला के पास है

जूही अपने एक्टिंग करियर में एक सफल अभिनेत्री रही हैं

पहली बार दोनों फिल्म राजू बन गया जेंटलमैन में नजर आए थे

इसके बाद जूही-शाहरुख कई फिल्में साथ में कीं

इन मूवीज में डर, राम जाने और भूतनाथ जैसे कई नाम शामिल हैं

किंग खान और जूही की जोड़ी पर फैंस अब भी जान छिड़कते हैं