शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा शो को लेकर चर्चा में हैं

पहले दीपिका भी अक्सर झलक के सेट पर स्पॉट होती थीं, लेकिन कुछ दिनों से नहीं दिख रहीं

हालांकि अब एक बार फिर दीपिका झलक के मंच पर दिखाई देने वाली हैं

क्योंकि झलक में इस बार वेडिंग स्पेशल थीम रखा गया है

ऐसे में शो के सभी कंटेस्टेंट के पार्टनर वहां आएंगे, तो दीपिका कैसे पीछे रह सकती हैं

शोएब इस बार शो में मेहंदी लगा के रखना सॉन्ग पर परफॉर्म करेंगे

शो में सभी कंटेस्टेंट अपनी वाइफ को स्पेशल फील करवाएंगे तो वहीं शोएब को एक बार फिर दीपिका स्पेशल फील करवाती दिखेंगी

दीपिका ही घुटनों के बल बैठकर शोएब की तारीफ में कशिदे पढ़ेंगी

ये बात लोगों को बिल्कुल भी हजम नहीं हो रही है, क्योंकि कभी भी शोएब को दीपिका के लिए ऐसा कुछ करते नहीं देखा गया है

इतना ही नहीं बल्कि शोएब कभी भी दीपिका की तारीफ तक नहीं करते, ये बात फैंस को हजम नहीं होती