टेलीविजन और फिल्म एक्ट्रेस अवनीत कौर का घर बेहद लग्जरी है

अवनीत की वॉकिंग वॉर्डरोब में काफी ज्यादा कपड़े रखे है

अवनीत के कमरे को प्लांट्स वाले इंटीरियर और नेट वाले पर्दे से सजाया गया है

उनके घर की एक दीवार पर वाहेगुरु की तस्वीर बनी हुई है

उनके घर के हॉल में एल शेप का सोफा लगा हुआ है

डाइनिंग टेबल रोज पिंक शेड कलर का है

अवनीत के घर में एक बुक शेल्फ भी है जिसमें कई किताबें रखी हुई हैं

कमरे के अलावा उनके घर का बाथरूम भी बेहद खूबसूरत है

अवनीत के अपार्टमेंट की बालकनी से पूरे शहर का व्यू दिखता है

घर में लगी रोशनी को देखकर आप उसपर फिदा हो जाएंगे