टीवी दर्शकों के लिए सोनी टीवी श्रीमद रामायण महाकाव्य शो लेकर आ रहा है

दर्शकों ने रामायण तो बहुत देखी है लेकिन सोनी टीवी इस बार कुछ नया लेकर आ रहा है

अब इस शो के ब्रॉडकास्ट होने से पहले इसकी पूरी कास्ट की लिस्ट आ गई है

इस शो में एक्टर सुजे रेउ मर्यादा पुरुषोत्तम राम का किरदार निभाने निकले हैं

तो वहीं एक्ट्रेस प्राची बंसल इस शो में माता सीता का रोल निभाएंगी

इस शो में लक्षमण के रोल के लिए बंसत भट्ट को फाइनल किया है

एक्टर निकितिन धीर रावण के रोल में नजर आएंगे

एक्टर निर्भय वाधवा इस शो में हनुमान का रोल निभाते दिखेंगे

तो वहीं आरव चौधरी राजा दशरथ के रोल में नजर आएंगें

एक्ट्रेस शिल्पा सकलानी रानी केकेई के रोल में नजर आएंगी