देश-विदेश के थिएटर में लगने वाली फिल्में अलग हो सकती है

लेकिन वहां खाने में आपको Popcorn जरूर मिल जाएंगे

एक किताब में पॉपकॉर्न का ट्रेंड बढ़ने के पीछे 3 वजह बताई हैं

कम रेट, टाइमिंग और कनवेंस

पॉपकॉर्न काफी जल्दी और आसानी से बनाए जा सकते हैं

इसको बनाने की लागत भी काफी कम है

इसके अलावा इसकी बढ़त द्वितीय विश्व युद्ध से भी जोड़ी जाती है

उस समय चीनी की रेट बढ़ने से कैंडी क्शन काफी महंगा हो रहा था

ऐसे में पॉपकॉर्न सस्ता ऑप्शन बना

कैंडी की तुलना में पॉपकॉर्न लंबे समय तक भी खाए जाते है