भूटान में बौद्ध धर्म के लोग रहते हैं

बौद्ध धर्म में किसी भी जीव को मारना पाप माना जाता है

इसलिए भूटान के लोग मच्छर को मारना पाप समझते हैं

यहां कोई मच्छर मारने वाली दवाई भी छिड़की जाती है

तो यहां के लोग उसका विरोध करते थे

लोग दवा छिड़कने वाले को दवा छिड़कने से मना करते थे

हालांकि, ऐसा अब भूटान में बहुत कम होता है

लोग बिमारियों से दूर रहने के लिए तैयार होने लगे हैं

यहां पहले लोग मच्छर के मारने का विरोध करते थे

अब लोग यहां बीमारियों को लेकर जागरूक हो गए है