जब भी किसी लड़की की तारीफ करनी होती है तो चांद तुलना करते है

गाने और कविताओं इसका जिक्र होता रहता है

छोटे बच्चों को चंदा मामा का गाना गाकर सुनाया जाता है

चांद कि कभी तारीफ की जाती है तो कभी काले दाग की चर्चा होती है

अब सवाल ये है कि चांद पर दाग कहां से आया और क्या है रहस्य

चांद आज से 45 से 50 लाख साल पहले बन गया था

उस समय अंतरिक्ष में उथल-पुथल मचा हुआ था

बड़ी-बड़ी चट्टानें जिसे उल्का पिंड बोलते हैं वह चांद आकर टकरा गई

माना जाता है कि इस वजह से ही चांद पर गड्ढे बने

चांद पर मौजूद इन गड्ढों को तकनीकी भाषा में क्रेटर बोलते हैं