जब भी तानाशाह का नाम लिया जाता है

तो अक्सर लोगों के मन में हिटलर का नाम आ जाता है

दुनिया में एक ऐसा तानाशाह भी हुआ है जो किसी राक्षस से कम नहीं था

ये तानाशाह युगांडा का ईदी अमीन था

इस तानाशाह का वजह 130 किलो से भी ज्यादा था

इसका कद 6 फीट 4 इंच का था

ये एक जीता जागता दानव लगता था

इसके कारनामों को सुनकर आप हैरान रह जाएंगे

ये तानाशाह दुश्मनों को मारने के बाद उनके शवों के साथ बर्बरता करता था

साथ ही अदीम शवों को खाने और उनके खून पीने का भी शौक रखता था