एएसआई ने पांडवों की राजधानी इंद्रप्रस्थ का खोज कर दी है शुरू



एएसआई के मुताबिक दिल्ली के पुराना किला के पास मिले हैं महाभारत काल के सबूत



1970 में महाभारत में बताए गए स्थानों पर शुरू की गई थी खुदाई



खुदाई में मिले रंगे हुए मिट्टी के बर्तन



मौर्य काल की बावड़ी के नीचे से भी मिले हैं मिट्टी के बर्तन



खुदाई स्थल में देखी गई थी महाभारत काल के दौरान की कुछ गतिविधियां



हालांकि अभी नहीं मिला है कोई स्पष्ट सबूत



दो साल बाद ही सामने आएंगे ठोस प्रमाण