शाहजहां ने 30 वर्ष 8 महीने तक देश में किया था शासन



अमरसिंह राठौड़ शाहजहां के दरबार में थे उच्च पद के सरदार



शाहजहां के साले सलावत खान ने एक बार भरे दरबार में राठौड़ को दी थी गालियां



इस पर सभी मुगल दरबारियों ने राठौड़ का उड़ाया था मजाक



अपमान की वजह से राठौड़ ने तुरंत ही सलावत खां का सिर कर दिया था धड़ से अलग



इस कारनामे को देख दरबार से भाग गए थे सभी सैनिक



इसके बाद अमर सिंह घर लौट गए



अमर सिंह से बदला के लेने ​के लिए शाहजहां ने अर्जुन गौड़ को दिया लालच



अमर सिंह का साला था अर्जुन गौड़



अमर सिंह को समझा-बुझाकर महल में ले गया था अर्जुन गौड़



महल में अमर सिंह को धोखा देकर उतारा गया मौत के घाट