बीते कुछ सालों में फॉयल पेपर का चलन काफी बढ़ गया है

कभी सोचा है फॉयल पेपर में पैक की हुई रोटी सेफ है?

इससे आपका खाना ख़राब हो जाता है

खाने के पोषक तत्त्व मर जाते हैं

गरम खाने को कभी भी एल्युमीनियम फॉयल में पैक ना करें

इससे फॉयल का रसायन खाने में मिल जाता है

अच्छी क्वालिटी वाली एल्युमीनियम फॉयल का इस्तेमाल करें

इससे खाना ख़राब नहीं होगा

माइक्रोवेव में फॉयल के साथ खाने को गर्म ना करें

इससे एल्युमीनियम पिघल कर खाने में मिक्स हो सकता है