आईपीएल 2025 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया.

जहां दिल्ली ने सीएसके को 25 रनों से हरा दिया.

इस दौरान सीएसके के बल्लेबाज विजय शंकर ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

उन्होंने इस सीजन का सबसे धीमा अर्द्धशतक लगाया है.

शंकर को अर्द्धशतक तक पहुंचने के लिए 43 गेंद लगे.

उन्होंने इस सीजन में सबसे धीमा अर्द्धशतक लगाने के मामले में साथी खिलाड़ी रचिन रविंद्र को ही पीछे छोड़ा है.

रविंद्र ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था.

वहीं आरसीबी के लियाम लिविंगस्टोन ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 39 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.

इस लिस्ट में सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है.

गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 37 गेंदों में अर्द्धशतक लगाया था.