RCB टीम का असली मालिक कौन है?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PTI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल के 18वें सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर रही है.

Image Source: PTI

RCB की टीम 14 में से 9 लीग मैच जीतकर फर्स्ट क्वालीफायर में पहुंच गई है और आईपीएल का खिताब जीतने के करीब है.

Image Source: IPL

लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेंगलुरु टीम का असली मालिक कौन है, आइए जानते हैं.

Image Source: PTI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस वक्त मालिकाना कंपनी United Spirits Limited (USL) है.

Image Source: PTI

USL कंपनी वैश्विक पेय पदार्थ Diageo की सहायक कंपनी है.

Image Source: PTI

RCB फ्रेंचाइजी की देख-रेख का काम टीम के चेयरमैन प्रथमेश मिश्रा करते हैं, जो कि Diageo इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर भी हैं.

Image Source: PTI

बेंगलुरु की टीम को शुरुआत में 2008 में विजय माल्या ने खरीदा था, उस समय वो USL के चेयरमैन थे.

Image Source: PTI

2016 में लीगल प्रॉब्लम के चलते 2016 में विजय माल्या देश छोड़ कर भाग गए थे, जिसके बाद पूरा कंट्रोल Diageo के हाथ में आ गया.

Image Source: PTI

USL कंपनी का हेडक्वार्टर बेंगलुरु में है, इसी वजह से ये कंपनी RCB टीम की पहचान के साथ भी जुड़ी हुई है.