आईपीएल के प्वाइंट्स टेबल पर जो भी टीम टॉप-2 में फिनिश करती है.

उसे आईपीएल के फाइनल में जगह बनाने के लिए दौ मौके मिलते हैं.

आरसीबी इस समय 12 मैचों में 17 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर है.

आरसीबी के पास इस सीजन में टॉप-2 में फिनिश करने का मौका है.

आरसीबी को अभी भी इस सीजन में दो मैच खेलने हैं.

आरसीबी इस सीजन में अधिकतर 21 अंक तक पहुंच सकती है.

इसके लिए आरसीबी को बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे.

आरसीबी अगर ये दोनों मैच जीत लेती है, तो टॉप-2 में उनकी जगह कंफर्म हो जाएगी.

लेकिन अगर वो एक भी मैच हार जाती है, तो फिर उनको दूसरे टीम के रिजल्ट पर निर्भर होना होगा.

आरसीबी का मुकाबला शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद से और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से है.