आईपीएल 2025 में भारतीय बल्लेबाजों में टॉप पर साई सुदर्शन हैं.

सुदर्शन ने इस सीजन में अभी तक 13 मैचों में 53.16 की औसत से 638 रन बनाए हैं.

शुभमन गिल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

गिल ने इस सीजन में 57.81 की औसत से 13 मैचों में 636 रन जड़े हैं.

सूर्यकुमार यादव रनों के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

सूर्या ने 13 मैचों में 72.87 की औसत से 583 रन बनाए हैं.

भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी जायसवाल चौथे नंबर पर हैं.

जायसवाल ने 14 मैचों में 43 की औसत से 559 रन जड़े हैं.

विराट कोहली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं.

कोहली ने 12 मैचों में 63.12 की औसत से 548 रन बनाए हैं.