आईपीएल 2025 में अब तक 58 मुकाबले हो गए हैं.

इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है.

आईपीएल में 58 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर गुजरात टाइटंस है.

गुजरात के 11 मैचों में 16 अंक है.

वहीं दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है. उसके भी 11 मैच में 16 अंक है.

पंजाब किंग्स 11 मैच में 15 अंक के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 12 मैच में 14 प्वाइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है.

दिल्ली कैपिटल्स 11 मैच में 13 अंक के साथ 5वें और कोलकाता नाइट राइडर्स 12 मैच में 11 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर है.

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 10 अंक के साथ 7वें स्थान पर है.

प्वाइंट्स टेबल पर टॉप सात टीमें प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं, अब तक किसी भी टीम ने क्वालीफाई नहीं किया है.

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और CSK आईपीएल 2025 से बाहर हो गई हैं. अब तक एक भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं किया है.