राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस सीजन में छा गए हैं.

वैभव ने 5 मैचों में 209.46 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक 35 गेंदों में लगाया है.

बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या अपने बल्लेबाजी से इस सीजन में कहर ढाए हुए हैं.

पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए प्रियांश ने 11 मैचों में 192.78 की स्ट्राइक रेट से 347 रन जड़े हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है.

चेन्नई सुपर किंग्स में रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए आयुष म्हात्रे अपने बल्लेबाजी की वजह से चर्चा में आ गए हैं.

17 साल के आयुष ने 5 मैचों में 181.12 के स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के लेग स्पिन गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी ने अपने पहले ही सीजन में शानदार गेंदबाजी की है.

दिग्वेश ने 11 मैचों में 8.09 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट झटके हैं.

आशुतोष शर्मा इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा रहे हैं.

आशुतोष ने 8 पारियों में 167.57 की स्ट्राइक रेट से 186 रन जड़े हैं.