पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच बुधवार को खेला गया.

पाकिस्तान की तरफ से भारत पर नाकाम हमले की कोशिश के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच को रद्द कर दिया गया.

हालांकि इस दौरान पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने इतिहास रच दिया.

प्रभसिमरन ने दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक जड़ा.

प्रभसिमरन 28 गेंदों में 50 रन पर नाबाद रहे.

यह इस सीजन में उनकी लगातार चौथी फिफ्टी थी.

प्रभसिमरन अब पंजाब के लिए लगातार चार अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं.

इससे पहले पंजाब के लिए डेविड मिलर, ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस गेल और केएल राहुल ने लगातार तीन अर्धशतक लगाया है.

मिलर ने ये कारनामा 2013 में, जबकि मैक्सवेल ने 2014 में किया था.

केएल राहुल ने साल 2018 से 2020 तक, वहीं गेल ने यह कारनामा 2018 में किया था.