बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के लिए नए नियम बनाए हैं.

जिसके तहत बल्लेबाजों के बैट की चेकिंग की जा रही है.

हालांकि बैट चेक करने का नियम पहले भी था.

लेकिन पहले बल्लेबाजों के बैट की चेकिंग ड्रेसिंग रूम में ही होती थी.

वहीं अब बल्लेबाजों के बैट की चेकिंग बैटिंग करने से पहले मैदान में ही हो रही है.

नियम के मुताबिक बैट की चौड़ाई 10.79, मोटाई 6.7 और लंबाई 96.4 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

बैट की चेकिंग के लिए होम शेप्ड बैट गेज का इस्तेमाल किया जा रहा है.

जो एक तरह का रिंग है, जिसके अंदर से बैट को गुजरना होता है.

अगर ऐसा नहीं होता है तो, उस बैट को रिजेक्ट कर दिया जाता है.

आईपीएल 2025 में कुछ ही दिन पहले सुनील नरेन और एनरिक नॉर्खिया का बल्ला टेस्ट में फेल हुआ था. जिसके बाद उनके बैट को रिजेक्ट कर दिया गया था.