भारतीय क्रिकेट टीम इस साल अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी.

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है.

वनडे सीरीज का आगाज 17 अगस्त से होगा. पहला मैच मीरपुर में खेला जाएगा.

वहीं टी20 सीरीज का पहला मैच 26 अगस्त को चटगांव में खेला जाएगा.

वनडे और टी20 सीरीज में तीन-तीन मैच खेले जाने हैं.

भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे 20 अगस्त और तीसरा 23 अगस्त को खेला जाएगा.

दूसरा वनडे भी मीरपुर में खेला जाएगा. वहीं तीसरा चटगांव में आयोजित होगा.

टी20 सीरीज का दूसरा मैच मीरपुर और तीसरा भी मीरपुर में ही खेला जाएगा.

बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं की है.

हालांकि वनडे में रोहित शर्मा की जगह लगभग तय है.