आईपीएल 2025 से चोट की वजह से अब तक 6 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ कोहनी में चोट की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

उनकी जगह एमएस धोनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा को टीम में शामिल किया था.

लेकिन जाम्पा अब चोट की वजह से आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं होंगे.

गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं.

फिलिप्स को 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी.

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज उमरान मलिक सीजन की शुरुआत से पहले ही चोट की वजह से बाहर हो गए.

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान भी सीजन की शुरुआत से पहले ही चोट की वजह से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स टो इंजरी की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए.