विराट कोहली ने आईपीएल 2025 की शानदार तरीके से शुरुआत की थी.

उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था.

हालांकि दूसरे मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कोहली कुछ खास नहीं कर सके.

कोहली ने चेन्नई के खिलाफ 30 गेंदें खेलकर सिर्फ 31 रन बनाए.

कोहली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के लिए 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

आईपीएल 2008 में कोहली की सैलरी सिर्फ 12 लाख रुपये थी.

वहीं कोहली की सैलरी इस बार 21 करोड़ है. लेकिन इंसाइडस्पोर्ट के मुताबिक उन्हें सिर्फ 13 करोड़ रुपये मिलेंगे.

कोहली की सैलरी पर 30 प्रतिशत इनकम टैक्स यानी 6.3 करोड़ रुपये की कटौती होगी.

वहीं 5 करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स पर 25 प्रतिशत सरचार्ज यानी 1.575 करोड़ साथ ही कुल टैक्स मनी पर 4 प्रतिशत सेस यानी 31लाख रुपये कटेंगे.

जिस वजह से उनकी सैलरी से लगभग 8 करोड़ रुपये की कटौती होने के बाद 13 करोड़ मिलेंगे.