आईपीएल 2025 में शक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मैच खेला गया.

इस दौरान भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन ने अपनी-अपनी टीमों के लिए एक-एक विकेट लिए.

जिसके बाद दोनों गेंदबाज सुनील नरेन को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 की लिस्ट में शामिल हो गए.

वहीं नंबर एक पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं. उन्होंने 161 मैचों में सबसे ज्यादा 205 विकेट लिए हैं.

इसके बाद पीयूष चावला का नंबर है. उन्होंने 192 मैचों में 192 विकेट झटके हैं.

ड्वेन ब्रावो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 161 मैचों में 183 विकेट लिए हैं.

भुवनेश्वर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर आ गए हैं.

उन्होंने 177 मैचों में 182 विकेट झटके हैं.

अश्विन ने 214 मैचों में अब तक 182 विकेट लिए हैं.

अश्विन का भुवनेश्वर से औसत ज्यादा है इसलिए वह पांचवें स्थान पर हैं.