विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने क्वालीफायर-1 में गुरुवार को पंजाब किंग्स को हरा दिया.

आरसीबी ने एकतरफा मुकाबले में पंजाब को 8 विकेटों से मात दी.

इस जीत के साथ आरसीबी ने 9 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है.

आरसीबी 3 जून को आईपीएल का अपना चौथा फाइनल खेलेगी.

इसी के साथ कोहली भी अपना चौथा फाइनल खेलते हुए दिखेंगे.

इससे पहले कोहली आरसीबी के साथ 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल फाइनल खेल चुके हैं.

कोहली ने 2009 के फाइनल में 8 गेंदों में 7 रन बनाए थे. वहीं 2011 में उनके बल्ले से 32 गेंदों में 35 रन निकले थे.

कोहली ने साल 2016 में 35 गेंदों में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.

कोहली ने तीन आईपीएल फाइनल में 32 की औसत से कुल 96 रन बनाए हैं.

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 128 का रहा है.