ऑरेंज कैप जीतने के विराट कोहली, साई सुदर्शन और सुर्यकुमार यादव सबसे बड़े दावेदार हैं.

साई सुदर्शन इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. उन्होंने 15 मैचों में 54.21 की औसत से 759 रन बनाए हैं.

सुदर्शन की टीम गुजरात टाइटंस अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

सूर्या इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. सूर्या ने 15 मैचों में 67.30 की औसत से 673 रन ठोके हैं.

वहीं कोहली 14 मैचों में 614 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीतने की रेस में शामिल हैं.

पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे प्रसिद्ध कृष्णा हैं, उन्होंने 15 मैचों में 25 विकेट झटके हैं. उनकी टीम गुजरात अब टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

जसप्रीत बुमराह भी इस रेस में शामिल हैं. बुमराह ने 11 मैचों में 18 विकेट लिए हैं.

गुजरात के बाहर होने के बावजूद सुदर्शन के ऑरेंज और प्रसिद्ध के पर्पल कैप जीतने के सबसे ज्यादा चांस है.

सुदर्शन से ऑरेंज कैप लेने के लिए सूर्या को 86, वहीं कोहली को 145 रन बनाने हैं.

जबकि बुमराह को प्रसिद्ध से पर्पल कैप छीनने के लिए सात विकेट लेने हैं. जो काफी मुश्किल है.