यशस्वी जयसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 के लिए 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. वह इस समय चर्चा में बने हुए हैं.

हाल ही में उन्होंने मुंबई की स्टेट टीम को छोड़ने का फैसला लिया है.

जिसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट की मांग की थी.

एमसीए ने जयसवाल को एनओसी दे दिया है.

जयसवाल अब गोवा के लिए डोमेस्टिक मैच खेलते हुए नजर आएंगे. जहां वो कप्तान की भूमिका में दिखेंगे.

जयसवाल बीसीसीआई की कॉन्ट्रेक्ट बी कटेगरी में है. उन्हें सलाना तीन करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है.

इसके अलावा वह बूस्ट, जेबीएल इंडिया और फायरबोल्ट जैसी बड़ी कंपनियों को इंडोर्स कर मोटा पैसा कमाते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जयसवाल ने हाल ही में मुंबई में 5 बीएचके का फ्लैट लिया था.

रिपोर्ट्स की मानें तो जयसवाल के पास टाटा हैरियर, महिंद्रा थार और मर्सिडीज सीएलए 200 जैसी लग्जरी कार का कलेक्शन है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जयसवाल की नेटवर्थ लगभग 16 करोड़ है. वह शनिवार को आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.