आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच शुक्रवार को मैच खेला जा रहा है.

दोनों टीमों के बीच मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हो रहा है.

रोहित शर्मा इस दौरान मैच में नहीं खेल रहे हैं.

रोहित का इस सीजन में काफी खराब प्रदर्शन रहा है.

रोहित ने 3 मैचों में सिर्फ 21 रन बनाए हैं.

वहीं पिछली 10 आईपीएल पारियों में वह सिर्फ 141 रन बना पाए हैं.

जहां उन्होंने सिर्फ एक बार 20 रनों का आंकड़ा छुआ है.

हालांकि लखनऊ के खिलाफ वो खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर नहीं हुए हैं.

रोहित को प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर चोट लग गई थी.

जिसकी वजह से लखनऊ के खिलाफ रोहित टीम का हिस्सा नहीं हैं.