आईपीएल 2025 में पर्पल कैप पर कब्जा करने के लिए गेंदबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

इस दौरान नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जो इस सीजन में पर्पल कैप जीतने के प्रबल दावेदार हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे नूर अहमद इस साल पर्पल कैप जीतने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

नूर ने अब तक तीन मैचों में 9.11 की औसत से 9 विकेट लिए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल स्टार्क ने सिर्फ दो मैचों में ही 9.62 की औसत से 8 विकेट झटक लिए हैं.

आरसीबी के लिए खेल रहे जोश हेजलवुड भी पर्पल कैप जीतने के दावेदार हैं.

उन्होंने 3 मैचों में अब तक 14.33 की औसत से 6 विकेट लिए हैं.

गुजरात टाइटंस के साई किशोर ने अपनी गेंदबाजी से सभी को इम्प्रेस किया है.

उन्होंने तीन मैचों में 14.83 की औसत से 6 विकेट झटके हैं.

दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव दो मैचों में 8.40 की औसत से पांच विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने की रेस में शामिल हैं.