एमएस धोनी ने बहुत सारे खिलाड़ियों के क्रिकेट करियर को सपोर्ट किया है.

जिस वजह से खिलाड़ी उन्हें काफी पसंद करते हैं.

ऐसा ही एक खिलाड़ी सीएसके में है जो धोनी को अपने पिता के समान मानता है.

सीएसके ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया.

जिसमें सीएसके के तेज गेंदबाज मथीशा पाथिराना और उनके माता-पिता धोनी के बारे में बात कर रहे थे.

इस दौरान पाथिराना ने कहा कि धोनी मेरे पिता की तरह हैं.

क्योंकि जिस तरह से उन्होंने सीएसके में मुझे सपोर्ट, मेंटर और गाइड किया.

यह बिल्कुल मेरे पिता की तरह ही है. जिन्होंने घर पर मुझे इसी तरह सपोर्ट किया है.

पाथिराना ने 2022 में सीएसके के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद वह आज टीम के मुख्य गेंदबाजों में से एक हैं.

उन्होंने आईपीएल में 22 मैचों में 17.26 की औसत और 7.88 की इकॉनमी रेट से 38 विकेट लिए हैं.