आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

जहां कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से होगा.

वहीं राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से 23 मार्च को खेलेगी.

इस दौरान संजू सैमसन चोट की वजह से शुरुआती तीनों मैचों में राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तानी करते हुए नहीं दिखेंगे.

हालांकि वह बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखेंगे. उनकी जगह रियान पराग को टीम का कप्तान चुना गया है.

अब पराग ने आईपीएल की शुरुआत से पहले इंट्रा स्कवॉड मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी की है.

पराग ने 64 गेंदों में ताबड़तोड़ 144 रनों की पारी खेली है.

इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 10 छक्के लगाए.

साथ ही यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की.

जायसवाल ने 34 गेंदों में 83, वहीं जुरेल ने 44 गेंदों में 104 रन ठोक दिए.