आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

यह आईपीएल का 18वां सीजन होगा.

लेकिन अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है.

अब आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी शदाब जकाती ने खुलासा किया है कि यह टीम खिताब जीतने में क्यों नाकामयाब रही है.

बता दें कि जकाती चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलकर दो आईपीएल ट्रॉफी जीत चुके हैं.

जकाती चेन्नई के साथ-साथ आरसीबी टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.

जकाती ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वो आरसीबी में थे तो मैनजमेंट सिर्फ 2-3 खिलाड़ियों पर ही फोकस करती थी.

जकाती का मानना है कि सिर्फ 2 या तीन खिलाड़ी आपको ट्रॉफी नहीं दिला सकते.

उनका मानना है कि ट्रॉफी जीतने के लिए टीम को एक यूनिट की तरह खेलना होता है. जिसकी कमी आरसीबी टीम के अंदर दिखती थी.

ऑफ स्पिनर जकाती 59 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 47 विकेट लिए हैं.