आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है.

इस दौरान देश-विदेश के कई क्रिकेटर्स कॉन्ट्रेक्ट हासिल कर टूर्नामेंट का हिस्सा बने हैं.

इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों की सैलरी से भारत के टैक्स नियमों के मुताबिक पैसा कटता है.

भारत के खिलाड़ी को अपनी सैलरी का 30 प्रतिशत टैक्स के रूप में चुकाना पड़ता है.

साथ ही सैलरी पर 10 प्रतिशत टीडीएस भी कटता है.

वहीं विदेशी खिलाड़ियों की सैलरी पर 20 प्रतिशत टीडीएस लगता है.

इसके अलावा विदेशी खिलाड़ियों को और कोई टैक्स नहीं देना होता है.

बता दें कि मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा महंगे खिलाड़ी बने थे.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा था.

वहीं पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है.