प्रियांश आर्य ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जबरदस्त पारी खेली.

उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों में ही शतक जड़ दिया.

प्रियांश ने कुल 42 गेंदों में 103 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने सात चौके और 9 छक्के लगाए.

प्रियांश को पंजाब किंग्स ने 3.80 करोड़ रुपये में खरीदा था.

पंजाब के लिए खेल रहे प्रियांश आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलना चाहते थे.

इस सीजन के ऑक्शन से पहले प्रियांश ने एक इंटरव्यू दिया था.

जिसमें उन्होंने बताया था कि वह आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि विराट कोहली उनके फेवरेट हैं इसलिए वह आरसीबी में खेलना चाहते हैं.

साथ ही प्रियांश ने एक और वजह बताई कि आरसीबी आज तक ट्रॉफी नहीं उठा पाई है तो शायद मैं खिताब जीतने में मदद कर सकूं.