चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ की थी.

इसके बाद से सीएसके लगातार चार मैच हार चुकी है.

सीएसके को इस सीजन की लगातार चौथी हार मंगलवार को पंजाब किंग्स के हाथों मिली.

सीएसके दो अंक के साथ इस समय प्वाइंट्स टेबल पर 9वें स्थान पर है.

लगातार चार हार से सीएसके के प्लेऑफ्स की राह मुश्किल हो गई है.

सीएसके इस सीजन में अभी 9 मैच और खेलेगी.

प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए सीएसके को इन 9 मैचों में सात मुकाबले जीतने होंगे.

जिससे वो 8 मैच जीतकर 16 प्वाइंट्स पर पहुंच जाएंगे.

आईपीएल में 16 प्वाइंट्स हासिल करने वाली टीमों के प्लेऑफ्स में पहुंचने के सबसे ज्यादा चांस होते हैं.

सीएसके अपना अगला मुकाबला 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स से चेन्नई में खेलेगी.