पंजाब किंग्स के खिलाड़ी प्रियांश आर्या ने कमाल कर दिया है.

उन्होंने मुल्लांपुर में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ विस्फोटक शतक जड़ दिया.

पंजाब के इस गुमनाम खिलाड़ी ने रिकॉर्ड तोड़ सेंचुरी लगाई है.

प्रियांश ने आईपीएल में सबसे तेज शतक से जुड़ा एक रिकॉर्ड भी तोड़ा है.

प्रियांश आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं.

प्रियांश ने चेन्नई के खिलाफ 39 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली.

सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. गेल ने 30 गेंदों में शतक लगाया था.

प्रियांश पंजाब के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.

डेविड मिलर ने ने टीम के लिए 2013 में 38 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी.

प्रियांश आर्या ने आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में कमाल किया है.