Ipl 2025 में हर मैच के साथ प्वाइंट्स टेबल में बदलाव होने से प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गयी है.



गुजरात टाइटंस 11 मैचों में 16 प्वाइंट्स और +0.793 के दमदार रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.



रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का रनरेट 0.482 है, जिस कारण वह प्वाइंट्स टेबल में 16 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है.



11 मैचों में 15 प्वाइंट्स और 0.376 के रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स टॉप 2 को कड़ी टक्कर दे रही है.



14 प्वाइंट्स और सबसे बेहतर 1.156 के रनरेट के साथ मुंबई इंडियंस चौथे नंबर पर है, लेकिन अब एक भी हार भारी पड़ सकती है.



0.362 के रनरेट के साथ अब भी रेस में कायम डेल्ही कैपिटल 13 प्वाइंट्स के साथ पांचवे स्थान पर है.



कोलकत्ता नाइट राइडर्स 12 मैचों में सिर्फ 11 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर है, उसका प्लेऑफ का रास्ता अन्य टीमों पर निर्भर करता है.



10 प्वाइंट्स और -0.469 के खराब रनरेट के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स नंबर सात पर है.



सनराइजर्स हैदराबाद व राजस्थान रॉयलस 3-3 जीत के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गये है.



12 मैचों में सिर्फ 3 जीत सबसे खराब रनरेट के चलते चेन्नई सुपर किंग्स इस समय प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है.



अब देखना ये होगा की कौंन सी चार टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाती है?