एमएस धोनी सबसे ज्यादा आईपीएल फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं.

उन्होंने कुल 11 फाइनल खेले हैं. जिसमें से उन्होंने 5 बार खिताब जीता है.

रवींद्र जडेजा ने 8 बार आईपीएल फाइनल खेला हुआ है.

अंबाती रायूडु भी 8 फाइनल खेलकर इस लिस्ट में शामिल हैं.

मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना भी इस टूर्नामेंट में 8 फाइनल खेल चुके हैं.

रविचंद्रन अश्विन 7 आईपीएल फाइनल का हिस्सा रह चुके हैं.

ड्वेन ब्रावो का नाम भी इस लिस्ट में है. ब्रावो ने 7 बार फाइनल खेला है.

हार्दिक पांड्या ने अब तक 6 फाइनल खेले हैं. अगर उनकी टीम रविवार को पंजाब को हरा देती है, तो वो इस साल 7वां फाइनल खेलेंगे.

कायरन पोलार्ड ने आईपीएल में 6 फाइनल खेले हैं.

रोहित शर्मा ने 6 फाइनल खेले हैं. अगर उनकी टीम मुंबई पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाती है तो, आईपीएल 2025 में वो 7वां फाइनल खेलते हुए दिखेंगे.